राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी
स्मार्ट हलचल।कोटडी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद पर सत्यनारायण आचार्य को मनोनीत किया गया। आचार्य ने मनोनयन के बाद भगवान श्री चारभुजानाथ के मंदिर पहुचे ओर दर्शन कर प्रभु से कांग्रेस की मजबूती की कामना की। इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष नरपत सिंह शक्तावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन साफा, माला, दुपट्टा पहना चारभुजानाथ की तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत किया। श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट, गुर्जर समाज मंदिर ट्रस्ट, कोटडी बार एसोसिएशन के वकील तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। अभिनंदन के दौरान जीएसएस अध्यक्ष नरपत सिंह शक्तावत, गुर्जर समाज आम चोकला अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, आचार्य समाज के अध्यक्ष बजरंग आचार्य, राधेश्याम मूंदड़ा, धीरज गोधा, गजेंद्र पोखरना, ओम सोनी, दीपक टेलर, पोपट सोनी, जीतू सोनी, देवराज सिंह सुरजपुरा, कमल सोनी, नवीन पोखरना, बलवंत कुमार भट्ट, भेरु वैष्णव, सातोला का खेड़ा मीडिया प्रभारी तेजमल सैनी, कैलाश आचार्य, रोहित आचार्य, रशिद खान, कैलाश तेली, आशीष काबरा, कोटडी बार एसोसिएशन से एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा, शिव प्रकाश भट्ट, महेंद्र तेली, संजय आचार्य, हिमेश आचार्य, पूरण वैष्णव, महेंद्र सिंह, प्रभु लॉट, किशन सिंह सूरजपुरा, चंद्र सिंह खोलपुरा, जमनालाल बेरवा, प्रभु अहीर, रामेश्वर अहीर, दिलीप सिंह भगवानपुरा, विक्रम सिंह भगवानपुरा, मोहम्मद उस्ता, अनवर मेवाती, रघुराज सिंह हाडा, नारायण गाडरी, मुकेश आचार्य, महेश सेन, राहुल आचार्य, हरि साहू, दिलीप दमामी , सत्यनारायण रेगर, रामेश्वर जाट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जयकारा लगाते हुए मन्दिर परिसर को गुजा दिया। साथ ही भव्य स्वागत कर बधाई भी दी।