विद्यार्थियों को दिलाया “एक पेड़ मां के नाम” का संकल्प
उदयपुर, 1 अगस्त।स्मार्ट हलचल|दक्षिण राजस्थान में पर्यावरण एवं पक्षी संरक्षण के लिए कार्यरत ग्रीन पीपल सोसाइटी द्वारा पंचायत समिति बड़गांव अंतर्गत महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ी में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण महाअभियान आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम लतिका पालीवाल मुख्य अतिथि रहीं, जबकि अध्यक्षता सोसाइटी अध्यक्ष राहुल भटनागर ने की। विद्यालय के छात्रों, अध्यापकगण, एवं समस्त स्टाफ की सक्रिय भागीदारी से विद्यालय परिसर एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में पीपल, शीशम, अशोक, जामुन आदि के पौधे रोपे गए।
हरियालो राजस्थान के तहत चल रहे 10 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए प्रत्येक छात्र को प्रधानमंत्री के आह्वान “एक पेड़ मां के नाम” का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में ग्रीन पीपल सोसाइटी के सदस्यों ने पौधारोपण की महत्ता, तकनीकी जानकारी, बीजों और कटिंग से पौधे उगाने की विधियाँ विस्तार से बताई।
सदस्यों ने जल, मृदा एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर जीपीएस के शरद श्रीवास्तव, सुहेल मजबूर, यासीन पठान, इस्माइल अली दुर्गा, पी. एस. चुंडावत, ग्राम पंचायत बड़ी के प्रशासक मदन पंडित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक गौड़, प्रधानाचार्य सुधींद्र श्रीमाली एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरियाली को बढ़ावा देना रहा।