हमीरगढ़ । उप खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवली में बना थला की मातेश्वरी का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जो बनास नदी के किनारे बना हे लोगों के आने जाने के लिए पुल बना हुआ हे जो करीब 100 साल पुराना हो चुका है और न जाने कितने भक्त वह उन के वाहन निकलते हैं रविवार के दिन भक्तों की संख्या 1000 से 1500 तक होती है मातेश्वरी रात को बड़ी संख्या में जागरण होते हैं आजू-बाजू के गांव देवली भैंसाकुण्डल खैराबाद राजोला नाथडीयास पुर आदि गांव के लोग बड़ी संख्या में आते हैं और आस पास के गांवो से लोग माता रानी के दर्शन के लिए आते हे गांव वालों की मांग प्रशासन से अपील स्कूलों के बच्चे पिकनिक मनाने भी आते हैं अगर कोई भी घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी पुल का निरीक्षण किया जाए और उसकी मरम्मत की जाए