रोहित सोनी
आसींद । नगर पालिका क्षेत्र के आमली खेड़ा मार्ग चौराहे पर शुक्रवार मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले धर्मचंद गुर्जर के कृषि एग्रो गोदाम के पिछवाड़े से प्रवेश किया और कुट्टी की मशीन पर लगी बिजली की मोटर चोरी कर ले गए। इसके बाद चोर पास ही स्थित ज्योति ज्वेलरी की दुकान में घुसे। जहां चोरों ने दुकान का अंट लगाकर शटर तोड़ा, लेकिन दुकान से कोई कीमती सामान नहीं ले जा सके। चोरों ने दीवार में भी छेद कर अंदर घुसने की कोशिश की, मगर वे पूरी तरह सफल नहीं हो पाए। शनिवार सुबह जब स्थानीय लोगों को वारदात का पता चला तो ब्यावर रोड चुंगी नाका चौराहे पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।