भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र के राणा जी गुड्डा गांव में गुरुवार को 37 वर्षीय युवक युवराज जाट की करंट लगने से मौत हो गई थी । युवक पेड़ के नीचे मोबाइल पर बात कर रहा था पेड़ के ऊपर 11 हजार केवी की लाइन की वजह से पेड़ में करंट दौड़ गया । युवक पेड़ के पास ही था पेड़ को छूने से उसे जोरदार करंट लगा और उसकी मौत हो गई । जिसने बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल की मोर्चरी के बाहर शव के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए । रात भर धरने कर परिजन और ग्रामीण बैठे रहे । मौका स्थिति देख जनप्रतिनिधि भी पहुंचे लेकिन परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग और लापरवाह विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग करते रहे और शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया सूचना पर बिजौलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन कोई हल नहीं निकला । धरना प्रदर्शन 19 घंटो तक चलता रहा जिसके बाद अगले दिन शनिवार सुबह पूर्व प्रधान और क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे । पूर्व प्रधान ने परिजनों के तत्काल 50 हजार रु की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, वही बच्चो की शिक्षा का खर्च, बेटी की शादी के लिए दो लाख रु की घोषणा की वही सरकार से 10 लाख रु का मुआवजा देने के आश्वाशन के बाद मामला शांत हुआ और परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।
भीलवाड़ा ।