इंदौर से बूंदी आऐ सिब्बू भाई झूले चकरी वाले ने वापस सामान 4 ट्रकों में लोढ कर भीलवाड़ा भेजा।
बूंदी- स्मार्ट हलचल|कजली तीज मेले में वर्षों से आ रहे सिब्बू भाई ने बताया कि वह कजली तीज के मेले में 40 वर्षों से झूलें ला रहे हैं। लेकिन इस वर्ष मेला मैदान में झूले चकरी वाले स्थान के सभापति द्वारा आयुक्त से कह कर टेण्डर निकलवा दिये है। उसी से रुष्ट होकर सिब्बू भाई ने अपने झूले चकरी के सामानों को 4 ट्रकों में लोढ करवा कर बूंदी से भीलवाड़ा के लिए रवाना कर दिया।
ठीक इसी तरह भोपाल से आरिफ भाई ओर यूपी से शहजाद भाई ओर सिब्बू भाई मिलकर हर वर्ष 200 के लगभग मनिहारी सोफ्टी एवं अन्य दुकानों को लाते हैं , लेकिन भोपाल से आये आरिफ भाई ने बताया कि अभी हमें भी स्पष्ट नहीं बताया कि हमारी दुकानों की पहले की तरह रसीदें काटी जायगी या हमारी दुकानों को, झूले चकरी वालों की तरह ही टेण्डर के द्वारा दी जाएगी। अगर हमें दुकाने टेण्डर दर से दी गई तो मजबूरी वश हमें भी अपने सामान किसी दुसरे मेले के लिए रवाना करना पड़ेगा।
कजली तीज मेले के लिए बाहर से आए हुए अन्य दुकानदारों ने बताया कि यह मेला बरसात के समय आता है और हम सभी दुकानदारों का यह पहला मेला होता है, मेले में अक्सर बारिश आती है जिससे बडी मुश्किल से हमें स्टेज के बडे प्रोग्राम से मेले में दो-चार दिन मिल पाते हैं जिससे हमारा गुजर बसर हो जाता है। इस बार हमे अधिकारियों द्वारा स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है और चक्कर कटवाये जा रहे हैं।इसी तरह हमे परेशान किया गया तो भविष्य में हम कोई भी दुकानदार बूंदी कजली तीज मेले में नहीं आ पायेंगे।
बाहर से आए हुए झूले चकरी वालों के लिए मेला स्थल पर चार सेक्टर बना कर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इसलिए झूले चकरी वालों को टेण्डर प्रकिया से ही मेले में भूमि आवंटित की जावेगी। मेले में अन्य सभी दुकाने पूर्व की प्रक्रिया के तहत ही आवंटित की जावेगी।
सभापति
कजली तीज मेले में बाहर से आए हुए झूले चकरी वालों को मेले में झूले चकरी का स्थान टेण्डर प्रकिया से दिया जायगा। इसके लिए मेला स्थल पर झूले चकरी वालों के लिए चार सेक्टर बनाऐ गये है। शेष मेले में बाहर से आए व स्थानीय दुकानदारों को दुकाने आवंटित पूर्व की प्रक्रिया के तहत ही की जावेगी।
आयुक्त