रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी. पुलिस ड्रग्स माफियाओं पर सूचना संकलन करें तथा प्रॉपर्टी माफियाओं एवं चोरी के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें नव आगंतुक जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने भवानी मंडी पुलिस थाने में सीएलजी की सभा में आम जन को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए सीएलजी की सभा में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने नगर में व्याप्त समस्याओं के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन आवर ने बैठक में बताया कि भवानी मंडी शहर में ट्रैफिक अव्यवस्थाएं बहुत है कुछ वर्षों पूर्व तक भवानी मंडी में ट्रैफिक पुलिस का जाप्ता लगा हुआ था किंतु पता नहीं किन कारणौ से वह जाप्ता हटा दिया गया जो आज तक वापस नहीं लगा उन्हें उन्हें भवानी मंडी में पुनः लगाया जाए भारत विकास परिषद के ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ थाने में जो सीएलजी बैठक आयोजित की जाती है उनमें आमजन जो समस्याएं उठाते हैं वह समस्याएं वही उठकर और वही खत्म हो जाती है व्यवस्था यह की जाए की उन समस्याओं को बैठक में नोट कर उनमें से कितनी समस्याओं का निराकरण हुआ इसको अगली बैठक में बताया जाए तब जाकर इन बैठकों की सार्थकता सिद्ध होगी पेट्रोल पंप व्यवसायी कमल सुरेखा ने बताया कि साइबर अपराधों की बढ़ोतरी हुई है इसीलिए भवानी मंडी थाने में साइबर एक्सपर्ट भी लगाई जाए भाजपा नेता दुर्गा शंकर ठेकेदार ने बताया कि चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारियों का भी जुलूस निकाला जाए तथा शहर में ब्याज खोर सक्रिय है जो भोले भाले मासूम बच्चों को भारी भरकम ब्याज पर रकम देते हैं फिर दबाव डालकर उनके माता-पिता से वसूल करते हैं ऐसे ब्याजखोरो कै खिलाफ भी कार्रवाई की जाए विद्यार्थी परिषद के गोवर्धन गुप्ता ने कहा कि शहर में छोटे-छोटे लगभग दो दर्जन बच्चे घूम रहे हैं जो भीख मांगते हैं तथा मौका लगने पर चोरी की वारदात को भी अंजाम देते हैं उन पर रोक लगाई जाए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे चेतराज गहलोत ने कहा कि बाईपास पर सुरक्षा की व्यवस्था की जाए किराना व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष राजेश नाहर ने कहा कि वर्ष 2013 में भवानी मंडी व्यापार महासंघ द्वारा शहर में 16 लाख रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिनका कंट्रोल रूम भवानी मंडी थाने में था लेकिन बाद में आए पुलिस अधिकारियों ने उनकी सार संभाल नहीं करी और सारे कैमरे नष्ट हो गए इन सभी शिकायतों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार कथा भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीणा को निर्देश दिए की चोरी के जो भी आरोपी पकड़े जाते हैं यदि वह ज्यादा बार पकड़े जाते हैं तो उनकी चोरी से बनाई गई संपत्ति को भी जप्त किया जाए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ड्रग्स माफियाओं को जो सहयोग करता है उनके खिलाफ भी मामले दर्ज किए जाएं जो उनको शरण देता है जो उनको व्यापार करने के लिए रुपए देते हैं उनके खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज किया जाए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह गुराडिया माना, पालिका उपाध्यक्ष अनिल मीणा ,जोरावर सिंह चौहान ,पूर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष नरेश माधवनी, बालमुकुंद मेघवाल, पूर्व पार्षद सुरेश पाल सिंह यादव नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय ऑस्तोलिया, व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी, प्रदीप शर्मा पदमा पाइप्स ,,व्यापार संघ पूर्व अध्यक्ष प्रितपाल सिंह प्रफुल्ल शर्मा ,आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया