मुकेश खटीक
मंगरोप।भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार को गुवारडी नाले के पास एक पिकअप गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई।हादसे में गाड़ी चालक घायल हो गया।मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा भिजवाया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप गाड़ी भीलवाड़ा से कपड़े के रोल लेकर साईं लीला कंपनी की ओर जा रही थी,तभी अचानक असंतुलित होकर पलट गई।हादसे के बाद हाईवे पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया।