भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना पुलिस ओर साइबर सेल ने रोडवेज बस से जेवरात और नकदी चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर वारदात में काम में ली गई कार को जप्त कर लिया है । सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया की 23 मई को निर्मला कंवर निवासी भुरकिया खुर्द डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ ने आसींद थाने में रिपोर्ट देकर बताया की वह 22 मई 2025 को उसके पीहर मोड़ का निंबाहेड़ा से उसके ससुराल जाने के लिए रोडवेज बस स्टेंड आई थी । बस आने के बाद वह के उसमे बच्चे उसमे बैठ गए इस दौरान महिला के पास दो बैग मौजूद थे । बीच में अगले स्टेंड पर जहां बस रुकी तो वह बच्चो को पानी पिलाने के लिए नीचे उतर गई गर्मी ज्यादा होने की वजह से 15 20 मिनिट वह बाहर ही बैठ गई और दोबारा बस में बैठ गई । बस से फिर जाखाना मोड़ पर उतर गई जब वह ससुराल पहुंची और बैग खोला तो उसमे रखी 32 तोला वजनी सोने चांदी के आभूषण, पर्स में रखे 25 हजार नकद और आवश्यक दस्तावेज उसमे नही थे सारा सामान एक अन्य छोटे बैग में रखा था जो पूरा बैग ही गायब मिला । उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और एएसपी मुख्यालय पारसमल जैन भीलवाड़ा के निर्देशन, सदर थाना वृताधिकारी श्याम सुंदर के सुपरविजन में और सुभाष नगर थाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमे साइबर सैल को भी शामिल किया गया । टीम ने उक्त चोर की तलाश शुरू कर दी तकनीकी सहायता और विभिन्न सूचनाओं के आधार पर आरोपित सुरेश सिंह बावरी निवासी इंद्रा कॉलोनी बहाला थाना बगड़ तिराया जिला अलवर को गिरफ्तार कर लिया साथ ही वारदात में प्रयुक्त कार को जप्त कर लिया। आरोपित के विरुद्ध किशनगंज अजमेर थाने में धारा 379 में एक मामला पहले से दर्ज है। साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक आशीष मिश्रा ने बताया की टीम में साइबर सैल के हैड कांस्टेबल किशोर और कांस्टेबल चंद्रपाल का विशेष योगदान रहा । इनके अतिरिक्त टीम में सुभाष नगर थाने के सउनी रामप्रसाद, हैड कांस्टेबल दीपक साइबर सेल, पिंटू, रतनलाल, सोनू और कैलाश शामिल थे ।