भीलवाड़ा – राजस्थान फुटबाल संघ की अगुवाई में भीलवाड़ा फुटबॉल संघ के दल ने उदयपुर में भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे से मुलाकात की राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत एवं कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र खटीक के नेतृत्व में प्रदेश के जिला संघों ने उदयपुर में भारतीत फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे से मुलाकात कर प्रदेश में फुटबॉल की विस्तृत जानकारी साझा कर उन्हें जमीनी स्तर पर चल रहे फुटबॉल से अवगत कराया राजस्थान में फुटबॉल की नवीनतम एकेडमी खोलने ओर राजस्थान को अनुदान राशि प्रदान करने की बात बताई जिससे प्रदेश ओर जिले में खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सहायता मिलेगी भीलवाड़ा फुटबॉल संघ के सचिव ने बताया कि जिले में अलग अलग आयु वर्ग में एवं बालक बालिका वर्ग में कम से कम 400 से 500 फुटबॉल खिलाड़ी हे उनको अगर जिले में एक अच्छी ओर सुव्यवस्थित फुटबॉल एकेडमी के साथ साथ एक से दो राष्ट्रीय कोच अगर इन खिलाड़ियों को उपलब्ध हो जाए तो जिले से काफ़ी खिलाड़ी प्रदेश ओर देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे जिले में फिलहाल 6 से 7 मैदानों पर फुटबॉल चलती हे उनमें हे प्रताप नगर फुटबॉल मैदान राजेंद्र मार्ग फुटबॉल मैदान भीमगंज स्कूल खेल मैदान विटी इंटरनेशनल स्कूल खेल मैदान एंड सलाम स्कूल खेल मैदान महावीर स्कूल खेल मैदान ओर इसके साथ ही गावों में कोदीया मेजा कोदुकोटा कोटडी शाहपुरा नया समेलिया बीगोद लुहारिया आदि मैदानों पर फुटबॉल खिलाड़ि प्रति दिन अभ्यास करते हे सचिव ने अध्यक महोदय से आग्रह किया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (sai) की एक आवासीय फुटबॉल एकेडमी की शाखाके खोलने का अनुरोध सरकार से करे जिस से जिले के खिलाड़ी ओर अधिक महनत ओर लगन से फुटबॉल को समय दे कर उनके खेल कौशल में वृद्धि कर आगे अग्रसर हो इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ उदयपुर के सचिव शकील अहमद राजमंद फुटबॉल संघ के चेयरमैन मनोज सिंह हाडा डूंगरपुर फुटबॉल संघ के सचिव रफीक सिंधी दीपक खींची भेरू लाल जीनगर जगदीश बुनकर प्रहलाद सिंह अनुप तिवाड़ी आदि मौजूद रहे