राजेश कोठारी
करेड़ा। उपखंड क्षेत्र के चावंडिया ग्राम में गाजे बाजे के साथ भगवान चारभुजा नाथ की शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन हुआ। रविवार को मंदिर में आरती के पश्चात गाजे बाजे के साथ भगवान चारभुजा नाथ की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्गों से होते हुए पुन मंदिर पहुंची इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।