शाहपुरा@(किशन वैष्णव)अतरंगी प्रोडक्शन के बैनर तले कोटा में पहली बार हुए बियर्ड कंपीटीशन में शाहपुरा बियर्ड क्लब के सदस्यों ने अलग-अलग रूप में अपना दम दिखाया और कई पुरस्कार जीत कर शाहपुरा का नाम रोशन किया। अतरंगी प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर चेतन सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रोडक्शन हाउस में बने नए गाने ब्लैक थार की लांचिंग की गई जिसमें शाहपुरा बियर्ड क्लब के सदस्य धीरज पारीक ने शानदार अभिनय किया और अपनी अलग छाप छोड़ी है
बियर्ड कंपीटिशन के निर्णायक रहे शाहपुरा बियर्ड क्लब के संस्थापक ओर मि. बियर्ड मेन डॉ. इशाक खान ने बताया कि इस कंपीटीशन में पूरे भारतवर्ष से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें बियर्ड और मूंछ की 10 कैटेगरीयां रखी गई थी। इनमें शाहपुरा बियर्ड क्लब के तीन सदस्यों ने अपने शानदार प्रदर्शन से जीत हासिल कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया ।
इसमें कला प्रेमी और शॉर्ट फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विजेता एडवोकेट दीपक पारीक ने ग्रे बियर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाहपुरा के ही प्रवीण सुखवाल ने लांगेस्ट मूंछ में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही फंकी बियर्ड कैटेगरी में शाहपुरा के हुकुमपुरा गांव के रहने वाले दिनेश कुमार भील ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शाहपुरा का नाम रोशन किया।
ब्लैक थार गाने में अभीनय करने वाले धीरज पारीक ने बताया कि अभिनय की प्रेरणा उनको अपने पिता संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष राम प्रसाद पारीक से मिली एवं पूरे परिवार के सदस्य इस कला को भिन्न-भिन्न स्तर पर अलग अलग रूप में आगे बढ़ा रहे हैं
ग्रे बियर्ड विजेता दीपक पारीक ने बताया कि अपने पिता की प्रेरणा से अभी तक कई मंचों पर अलग अलग तरह से वो काम करते आए है जिसमे नाटक, संगीत, नेशनल अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म में अभिनय करना आदि। दाढ़ी के क्षेत्र में उनको लाने का श्रेय मि. बियर्ड मेन डॉ. इशाक खान को जाता है जिन्होंने शाहपुरा बियर्ड क्लब बनाया और अनेकों प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रहे है इसी का परिणाम है कि आज शाहपुरा दाढ़ी मूंछ के क्षेत्र में भी पहचाना जाने लगा है
शाहपुरा पहुंचने पर परिवार के सदस्यों, इष्टमित्रों और शहरवासियों ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर इनका स्वागत किया और बधाई दी। इस मौके पर रेहान खान, विकास कुमार, राहिल खान, मिलन कुमार, देव पाराशर आदि मौजूद थे।