भीलवाड़ा विधानसभा मांडल क्षेत्र के चैनाका खेड़ा। रोड की हालत बदहाल
गुरला:-ग्राम पंचायत बावलास चैना खेड़ा गांव के अंदर रोड की स्थिती अत्यंत खराब हो गई है। यह सड़क पूरी तरह से कीचड़, जलभराव और गड्डों से भर चुकी है।इस मार्ग पर प्रतिदिन पुरे ग्रामीण आवागमन करते हैं बारिश के बाद सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और उनमें जमा पानी दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।पैदल चलने वाले, साइकिल और बाइक सवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बुजुर्ग और महिलाएं इस मार्ग पर चलने में अत्यधिक कठिनाई महसूस कर रहे हैं।स्थानीय निवासी। रामेश्वर लाल खारोल ने बताया कि यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है। उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।वर्तमान में सड़क की प्रमुख समस्याओं में कीचड़ और गड्ढे शामिल हैं। बरसात के मौसम में पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, खासकर स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए।स्थानीय लोगों की विधायक व प्रशासन से मांग है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए और जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही वे चाहते हैं कि सड़क सही करवाई जाए। । रामेश्वर लाल का खारोल ने बताया कि। जो यह सड़क आगे से पास होने के बावजूद भी इसको नहीं बनाई जा रही। सरपंच में उपसरपंच बात की तो बताया कि। ठेकेदार काम नहीं करता है हम क्या करें।