सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|यहां जिले में युवाओं की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है ,जिसके क्रम में फोन पर धमकी के बाद एक और युवक को मौत के घाट उठा दिया गया। उसकी बरामद हुई लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक अभी तक यह पता नहीं चल पाया है की हत्या क्यों और किस वजह से की गई।
यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र की है, जहां सरसौल कस्बे में भेवली मोड़ के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला है। पुलिस ने बताया कि बाद में मृतक की शिनाख्त शिवम कुशवाहा उर्फ रमपत के रूप में हुई है, जो सिखटिया गांव का निवासी था।
पुलिस के अनुसार, अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक के पिता, बउवन ने बताया कि शिवम को फोन पर कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी मिली थी जिसकी जानकारी उसने अपने परिवार वालों को भी दी थी। पुलिस के मुताबिक शिवम पहले लाइनमैन का काम करता था, लेकिन एक साल पहले बिजली घर में चोरी के आरोप में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। जिसके बाद वह शराब का आदी हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पटना से उसके परिवार में कोहराम बचा हुआ है। वहीं पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन का दोषी को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।