जगह जगह हुआ स्वागत, सांसद जोशी भी कावड़ लेकर चले।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा कस्बे में पवित्र श्रावण मास पर पहली बार ऐतिहासिक कावड़ यात्रा रविवार को निकाली गई, जिसमे हजारो कावड़िये ओर श्रदालु भोले के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, जिसमे महिला पुरुष और युवा एवं बच्चे भी शामिल हुए जो डीजे की धुन पर नाचते गाते चले।
30 जेसीबी से जगह जगह स्वागत
आयोजन मण्डल के रामप्रसाद जाट द्वारा कावड़ियों ओर इस कावड़ यात्रा में शामिल हुए हजारो श्रदालुओ का 30 जेसीबी से पुष्पवर्षा करवाकर स्वागत किया गया।
सजीव झांकिया रही आकर्षण का केंद्र
इस भव्य कावड़ यात्रा में भोलेनाथ, बालाजी सहित कई सजीव झांकिया शामिल की गई जो आकर्षण का केंद्र रही, बड़ी संख्या में लोग सजीव झांकियों के साथ सेल्फी लेते दिखे।
क्षेत्र में पहली बार निकली ऐसी भव्य कावड़ यात्रा
क्षेत्र में अब तक का यह सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन था जिसमे हजारो की संख्या श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा, पूर्व में भी कई शोभायात्रा निकली लेकिन इसमें उत्साह देखते ही बन रहा था, पहली बार किसी धार्मिक आयोजन शोभायात्रा में ऐसी हजारो की भीड़ देखने को मिली।
भगवामय हुआ शंभूपुरा कस्बा
इस आयोजन को लेकर बालाजी ग्रुप नवयुवक मंडल, गोरक्षा दल एवं रामप्रसाद जाट व टीम ने पूरे कस्बे में भगवा झंडे लगाए जिससे पूरा कस्बा भगवामय हो गया।
सांसद जोशी भी कावड़ लेकर चले
कावड़ यात्रा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी पहुंचे जिन्होंने सावा चौराया पर पहुंचकर इस भव्य कावड़ यात्रा का स्वागत किया जिसके बाद स्वयं सांसद जोशी भी कावड़ लेकर इस ऐतिहासिक कावड़ यात्रा के सम्पन्न होने तक साथ पैदल चले, उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, पूर्व जिलाध्यक्ष मिट्ठुलाल जाट, सांवरिया जी मन्दिर मण्डल अध्यक्ष जानकी दास वैष्णव, कमलेश पुरोहित, हर्षवर्धन सिंह रुद, रघु शर्मा, सावा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण कुमावत, गोपाल चौबे, सावा मण्डल महामंत्री रामप्रसाद जाट आदि भी साथ रहे।
चमत्कारी सांवरिया जी शानिमहाराज मन्दिर से शुरू हुई यह भव्य कावड़यात्रा स्टेशन रोड स्थित बालाजी मंदिर पर भोलेनाथ के अभिषेक व महाआरती के बाद सम्पन्न हुई जिसके बाद श्याम बगीची में हजारो भक्तो ने महाप्रसादी ग्रहण की, पूरी कावड़ यात्रा में शंभूपुरा पुलिस व्यवस्था सम्भाले रही।