Homeभीलवाड़ाबौहरा ग्लोबल स्कूल महुवा में राज्य स्तरीय छात्रा कबड्डी क्लस्टर का विधायक...

बौहरा ग्लोबल स्कूल महुवा में राज्य स्तरीय छात्रा कबड्डी क्लस्टर का विधायक राजेन्द्र व जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र मीणा ने ध्वजारोहण कर किया भव्य शुभारंभ

25 टीमों के बीच मुकाबलों से गूंजा रणभूमि जैसा जोश

नीरज मीणा

महुवा।स्मार्ट हलचल|उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बौहरा ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रविवार को खेल भावना और सांस्कृतिक उल्लास के अद्वितीय संगम से सराबोर हो उठा,जब सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय छात्रा कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता का ऐतिहासिक शुभारंभ विधायक राजेन्द्र मीणा और जिला परिषद दौसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र मीणा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में देशभक्ति के नारों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच माहौल उत्सवमयी हो गया।
विधायक राजेन्द्र मीणा के आगमन पर छात्राओं ने पारंपरिक स्वागत कर वातावरण को गरिमा से भर दिया। समारोह का आगाज सरस्वती वंदना और गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद मंच पर ‘अनेकता में एकता’ पर आधारित भावनात्मक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे बच्चों के ‘जुम्बा डांस’ और सीनियर गर्ल्स के एरोबिक्स प्रदर्शन ने ऊर्जा और स्वास्थ्य का संदेश दिया, वहीं गणेश वंदना की प्रस्तुति ने पूरे समारोह को भक्ति के रंग में रंग दिया।
राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई 25 से अधिक टीमों की छात्रा-खिलाड़ियां इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं, जिनके जोश और उमंग से मैदान गूंज उठा। प्रतियोगिता का संचालन सीबीएसई पर्यवेक्षक सुनील व्यास की देखरेख में हो रहा है, जबकि आयोजन की बागडोर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने संभाली।
इसी बीच उद्घाटन मंच से संबोधित करते हुए विधायक राजेन्द्र मीणा ने कहा कि “ग्रामीण अंचल की बेटियां अब खेलों में अपनी पहचान बनाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही हैं। कबड्डी जैसे स्वदेशी खेल हमारी संस्कृति का गौरव हैं और इनका संरक्षण व प्रोत्साहन करना हमारी जिम्मेदारी है। आज महुवा की धरती पर बेटियों की यह भिड़ंत आने वाले समय में राज्य को नई खेल प्रतिभाएं देगी।”
वहीं जिला परिषद दौसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र मीणा ने कहा कि “ऐसे आयोजनों से गांव-गांव में खेलों की नई चेतना जगती है और यह बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों के माध्यम से बेटियों में न सिर्फ शारीरिक मजबूती आती है, बल्कि उनमें टीम भावना और संघर्ष की क्षमता भी विकसित होती है।”
इस ऐतिहासिक समारोह में पूर्व जिला खेल अधिकारी राज नारायण शर्मा, विद्यालय चेयरमैन विजय शंकर बोहरा, निदेशक विनय बोहरा,सह निदेशक विकास बोहरा,संरक्षक अवधेश अवस्थी, पूर्व सरपंच प्रेम देवी, समाजसेवी अजय बोहरा,अनिल बोहरा निलेश बोहरा रामगढ़ सरपंच पिंटू मीणा,विनय शर्मा, शैलेंद्र धनेटवाल , प्रिंसिपल ओपी, पुनीत पांडेय, राजेश सिंह ,कॉर्डिनेटर श्वेता नेगी राधा कृष्ण भारद्वाज, अवनीश, गिरवर, मनोज जितेंद्र अभिषेक कविता थापा, पीटीआई सुरेंद्र, भूपेंद्र ,शिप्रा , शैलेन्द्र धनेटवाल लता ,विनय किरण, सीमा, पूर्णिमा शोभा आरती सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी मैचों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगत ने माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा और दर्शकों ने तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। महुवा में आयोजित यह राज्य स्तरीय छात्रा कबड्डी क्लस्टर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए एक ऐतिहासिक पड़ाव बन गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES