रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल|भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस सर्कल के पगारिया पुलिस ने आवर लाड़ खेड़ा रोड लाड़ खेड़ा के पास एक युवक को अवैध देसी कट्टा 12 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि संगठित अपराधों व अवैध आर्म्स की तस्करी आदि में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने बाबत जिले के समस्त थाना अधिकारियों को निर्देशित कर विशेष अभियान चलाया हुआ है अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में थाना अधिकारी पगारिया किशोर सिंह के नेतृत्व में थाना पगारिया पर गठित विशेष टीम द्वारा आज अवैध कार्यों की चेकिंग एवं रोकथाम हेतु दोहराने कष्ट अवर लद्दाख रोड लाल खेड़ा गांव के पास आरोपी दयाराम पुत्र प्रभु लाल जाति मेघवाल उम्र 41 साल निवासी धतुरिया कला थाना पिडावा को एक अवैध देसी कट्टा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया आरोपी की को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में थाना अधिकारी पगारिया किशोर सिंह हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह कांस्टेबल इंद्र कुमार दिनेश विजय आदि की भूमिका रही