देवड़वाल
निवाई।स्मार्ट हलचल|कृषि उपज मंडी में निवाई व पीपलू भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में 7 अगस्त को विकसित संकल्प दिवस को लेकर भाजपा कार्यकर्ता मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। शहर अध्यक्ष नितिन छाबडा व नटवाडा मंडल अध्यक्ष बद्री विजय ने बताया कि गुरूवार को निवाई व पीपलू भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें विधायक रामसहाय वर्मा के जन्मदिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोथून, गुंसी, मूण्डिया, बाईपास तिराहा, अलियाबाद मोड, वनस्थली मोड, जमात, झिलाय रोड व फल एवं सब्जी मंडी सहित कई स्थानों पर विधायक रामसहाय वर्मा का राजस्थानी परम्परानुसार साफा व माला पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया जाएगा। अरनिया मंडल अध्यक्ष शिवराज लांगडी व डांगरथल मंडल अध्यक्ष केदार चौधरी ने बताया कि समारोह से पूर्व नगरपालिका में पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी एवं पंचायत समिति में प्रधान रामअवतार लांगडी व अहिंसा सर्किल पर शहर अध्यक्ष नितिन छाबडा के नेतृत्व में शहर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक रामसहाय वर्मा का फलों से तोलकर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह को लेकर कृषि उपज मंडी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, पौधारोपण कार्यक्रम, चिकित्सा टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारीगण, पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि, वर्तमान व पूर्व जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य, नगरपालिका के पार्षदगण, वर्तमान व पूर्व सरपंच व सभी मंडल अध्यक्षों सहित भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता समारोह में भाग लेंगे।
निवाई।