*सेल्फी लेते व्यक्त युवक की पानी में गिरने से मौत
*
*तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव
(हरिप्रसाद शर्मा )
पुष्कर/स्मार्ट हलचल|अजमेर/ तीर्थ नगरी पुष्कर में रविवार की सुबह तीन बजे पुष्कर सरोवर की बड़ी पुलिया पर सेल्फी लेते व्यक्त युवक की पानी में गिरने से डूबने से दर्दनाक मौत हो गई ।मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस एस डी आर एफ ओर सिविल डिफेंस की टीम के साथ पहुंच गई । बताया जाता है कि करीबन तीन घंटे की काफी मशक्कत के पश्चात एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला।घटना सुबह तीन बजे की बताई जा रही है ।मृतक युवक का नाम अजयसिंह पुत्र सोहनसिंह रावत उम्र 27 वर्ष बालूपुरा अजमेर निवासी है ।जो अपने दोस्तों के साथ पुष्कर घूमने आया था ।सुबह तीन बजे सेल्फी लेते वक्त पानी में गिर गया था ।इस दौरान पुलिया पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी।पुलिस ने युवक को शव को निकालकर अस्पताल के चीर घर में रखवा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हे।