*विकास बोर्ड में पदाधिकारी की नियुक्ति आज तक
*पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जिन बोर्डों का गठन किया सभी में पदाधिकारियों की नियुक्ति हो
(हरिप्रसाद शर्मा )
पुष्कर/ स्मार्ट हलचल|अजमेर/ अखिल भारतीय खटीक महासभा की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पुष्कर के राधा कृष्ण मंदिर में महासभा अध्यक्ष छीतरमल टेपण की अध्यक्षता में आहुत की गई ।जिसमें सर्व सहमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि खटीक समाज के विकास हेतु पूर्व सरकार ने अन्य समाजों के विकास हेतु जिन बोर्डो का गठन किया गया था ।उन बोर्डो में वर्तमान भाजपा सरकार ने कुछ बोर्ड में पदाधिकारी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन खटीक समाज के विकास हेतु संत दुर्लभनाथ विकास बोर्ड में पदाधिकारी की नियुक्ति आज तक नहीं की गई है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान के प्रत्येक जिले से ज्ञापन भेजा जावे की इस बोर्ड में शीघ्र पदाधिकारी की नियुक्ति करावे ।ताकि सबका विकास जैसी सरकार की नीति है ,सब समाजो का विकास अनुरूप हो सके ।हमें भी मांग करते हैं कि जिन-जिन बोर्डो का गठन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई । उन सभी बोर्डो में न्याय हित में पदाधिकारी की नियुक्ति शीघ्र की जानी चाहिए । जिससे सभी समाजों का विकास हो सके ।
बैठक में मोहनलाल दायमा, डॉक्टर घीसा लाल चांवला ,घीसालाल साखून ,मोतीलाल चंदेल ,बालकिशन सोलंकी ,रामलाल खींची ,कन्हैया लाल बागड़ी ,शैतान सिंह सांखला ,सुरेश नागोरा ,टीकम टाक ,अम्बालाल सामरिया ,धर्मेंद्र चांवला ,भेरूलाल खोईवाल,मंगलाराम चावला, मातादिन सोलंकी ,नाथूराम बडगूजर आदि बैठक में मौजूद थे।