मांग को लेकर तीन गांवों के ग्रामीणों ने किया उनियारा नगरफोर्ट स्टेट हाईवे जाम
स्मार्ट हलचल दूनी|नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा सार्वजनिक चारागाह में संचालित आजाद हिन्द गौशाला में रतनपुरा, लक्ष्मीपुरा,देवपुरा ग्रामीणों ने गौशाला संचालन समिति पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया है की रात्रि में गो वंश आदि को छोड़ देते है तथा वर्तमान में गौशाला में नाम मात्र के गो वंश होने की बात बताई है।ग्रामीणों ने बोसरिया नगरफोर्ट के बीच लक्ष्मीपुरा स्टेट हाईवे पर बम्बूल की झाड़ियां डाल दर्जनों ग्रामीण रोड़ जाम कर धरने पर बैठ गये तथा उक्त गौशाला का संचालन ग्राम पंचायत बोसरिया द्वारा करने की मांग पर अड़ गये।तथा ग्राम पंचायत के प्रशासक के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि अब उक्त गौशाला का संचालन ग्राम पंचायत बोसरिया द्वारा ही किया जाये क्योंकि की अभी गौशाला में पर्याप्त सुविधाएं नही है साथ ही संचालन में आने वाले अनुदान के दरुपयोग की बात बताई है।स्टेट हाइवे जाम करने पर कुछ देर के लिए राहगीरों को परेशान होना पड़ा।इस दौरान ग्रामीणों में आशाराम धाकड़,विनोद,कमलेश,हरिराम,मुकेश चन्द,महावीर,ओंकार,सीताराम,वार्ड पंच मांगी देवी, जोधराज नागर,उमेश नागर,रघुवीर,सुरेश धाकड़ सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।