भीलवाड़ा|स्मार्ट हलचल|धर्म नगरी भीलवाडा में तेली समाज द्वारा विशाल तृतीय कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया।
यहां से शुरू हुई कावड़ यात्रा :-
कावड़ यात्रा पुरानी धान मंडी तेली मोहल्ला श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू हुई और तेली समाज शिव मंदिर पर संपन्न हुई।
551 कावड़ियों सहित हजारों लोगों ने शोभा यात्रा में भाग लिया, जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
यात्रा के दौरान शिव परिवार की झांकियां और महाकाल की आरती सहित विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया।
यात्रा का स्वागत:-
शोभा यात्रा का जगह-जगह सर्व समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
भोलेनाथ के जयकारों से भीलवाड़ा नगरी गूंज उठी और लोगों में आस्था के प्रति खुशी झलक उठी।
यात्रा का समापन:-
यात्रा का समापन तेली समाज शिव मंदिर पर हुआ, जहां भोलेनाथ का सवा घंटे का जलाभिषेक और महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया ।