राजेन्द्र खटीक
शाहपुरा-स्मार्ट हलचल|खानिया के बालाजी में श्री महाशिवपुराण कथा का आयोजन चल रहा है जिसकी आज महलो के चौक से सदर बाजार होते हुए वैभव कलेक्शन पर कावड़ यात्रा का आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया
व बोल बम का नारा है भोलेनाथ हमारा है के नारे लगाए गये।
यह कावड़ यात्रा वैभव कलेक्शन होते हुए चमना बावड़ी,कुंडगेट,त्रिमूर्ति चौराया होते हुए खान्या के बालाजी मंदिर प्रांगण पहुची।
इस कावड़ यात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा के साथ ठंडाई का प्रोग्राम रखा गया जिसमे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्षद रमेश सेन, नगर कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान महामंत्री ओम सिंधी, गिरिराज सोनी, नगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, शुभम सोनी, वैभव मिश्रा व बहुत से कार्यकर्ताओ द्वारा कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया।