ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा मधुवन क्षैत्र के विभिन्न वार्डो में अनेक विकास कार्य कराने पर वार्डवासियो द्वारा रविवार को विधायक कार्यालय पर विधायक आक्या का उपरना ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
पार्षद प्रतिनिधी नीरज सुखवाल ने बताया की नगर परिषद क्षेत्र मधुवन के विभिन्न वार्डो में विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की अनुशंषा पर नवीन आंगनवाड़ी केंद खुलवाने, सड़क निर्माण, पार्क निर्माण व उसका सुदृढ़ीकरण कार्य सहित अनेक कार्य कराने पर रविवार को वार्ड नम्बर 28, 29 व 31 के वासियो द्वारा विधायक आक्या का उनके कार्यालय पर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अनिल ईनाणी, पार्षद प्रीति सुखवाल, शिव शर्मा, बद्रीलाल मेनारिया, भेरूलाल देवड़ा, रमेश मेनारिया, झमकलाल सुखवाल, अनिल भटनागर, सुधीर मेहता, राजेन्द्रसिंह शक्तावत, ललित जैन, केशव राठौड़, महेश वैष्णव, जगदीश जायसवाल, प्रशांतजी, राजू जांगिड़, गोपाल मोड़, नारायण सिंह चुण्डावत, बद्रीलाल मेनारिया, रवि शर्मा, विपिनसिंह शक्तावत, रूपकिशोर गुप्ता, प्रवीण जैन, राजेन्द्र त्रिपाठी, कन्हैयालाल जागेटिया, गोरीशंकर वैष्णव, मांगीलाल मेनारिया, आर प्रसाद, निरंजन जोशी, योगेश यादव, केएस गौड़ सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।