गंगापुर – पुलिस थाना गंगापुर की कार्यवाही धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रोशन पटेल अति. पुलिस अधीक्षक सहाडा व हरजीराम आरपीएस वृत्ताधिकारी गंगापुर के सुपरविजन में थाना क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रो से लगातार हो रही चोरी व लुट की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा कार्यवाही कर लुट की घटना कारित करने वाले 02 शातिर अभियुक्तो को आज गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 31 जुलाई को प्रार्थी रतनलाल सालवी निवासी ढोसर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश करी कि दिन में करीब 12 बजे मेरी माँ डाली बाई खेत पर गयी थी। वह भी मोटरसाईकिल लेकर खेत पर गया था। दिन में करीब 2.30 बजे मेरी मां पेदल पेदल महेन्द्रगढ रोड पर स्थित खेत से घर के लिए रवाना हुई एंव मै मोटरसाईकिल लेकर रवाना हुआ। समय 2.55 बजे के आसपास मेरी मां का फोन आया, जिसने कहा मोटरसाईकिल पर आये दो आदमी मुँह पर कपडा बांधा हुआ था जो मेरी रामनवमी मांदलिया डराकर छीनकर महेन्द्रगढ़ की तरफ भाग गये। फिर गांव वालो की मदद से बदमाशो की तलाश की कोई पता नही चला बाद घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को छोडकर भाग गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
लूट की वारदात का यु हुआ खुलासा
गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि घटना की गम्भीरता देखते हुए इस घटना का खुलासा करने के लिए लीलाधर मालवीय थानाधिकारी गंगापुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास व संम्भावित रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज चैक किये। महेंद्रगढ़ के पास कारोई सर्किल में मिली संदिग्ध मोटर साइकिल बिना नंबरी के बारे में तफ्तीश की गई। तकनीकी संसाधनों तथा मुखबीर द्वारा आसुचना सकंलन कर अपराधियो से पुछताछ की जाकर घटनाकारित करने वाले दोनों आरोपी
जाकिर हुसैन पिता कासम अली नीलगर मुसलमान उम्र 25 साल निवासी नान्दसा खालसा थाना गंगापुर, पप्पुलाल नायक पिता शान्तीलाल नायक उम्र 25 साल निवासी नान्दसा खालसा थाना गंगापुर को आज गिरफ्तार किया गया।
गिरफतार आरोपी से 6 लूट की वारदातों का हुआ खुलासा
1. करीबन पौने दो माह पूर्व में झूमपुरा में भैरुजी के मंदिर के पास वृद्धा से रास्ता पूछ आगे से वापस घुम कर आये महिला के पहने आभुषण एक रामनवमी चार मोती सोने के चार मादलिया लुट कर ले गये। जिस पर प्र.स. 184/25 दिनांक 11.06.25 धारा 304(2) बीएनएस में थाना गंगापुर दर्ज हो जैर अनुसंधान है।
02. आज से लगभग एक माह पूर्व में समय 12-1 बजे दिन में पालरा (रायपुर) में एक महिला के 2 मोती, एक चांद का आभूषण लुट कर ले गये।
03. आज से लगभग एक माह पूर्व में समय 11-12 बजे दिन में मौखुन्दा (रायपुर) में एक महिला से 2 मोती सोने के एक चांद सोने का गले के आभुषण लुट कर ले गये।
04. आज से लगभग 20-25 दिन पूर्व में थला करेडा में एक बच्ची से एक चांद सोने का आभुषण लुट कर ले गये।
05. आज से लगभग दो माह पूर्व में समय 10-11 बजे दिन में उम्मेदपुरा-नांदशा (रायपुर) के बीच में एक महिला से एक रामनवमी सोने के. दो नावा सोने का आभुषण लुट कर ले गये।
06. दिनांक 31.07.2025 को थाना कारोई क्षेत्र महेन्द्रगढ में सायः के समय एक महिला एक रामनामी, चार मांदलिया सोने के चार मोती सोने के आभुषण लुट कर ले गये।
गठित पुलिस टीम
लीलाधर मालवीय थानाधिकारी, नारायणलाल सउनि, ताराचन्द एचसी, सुरेश कुमार कानिं, रामदेव कानि., सुभाष कानि. थाना गंगापुर, हेमेन्द्र सिंह कानि., नरपत सिंह कानि. 426 थाना कारोई
आर्थिक तंगी के चलते हैं करते थे लूट की वारदात
पूछताछ में सामने आया कि यह दोनों आरोपी आर्थिक तंगी की वजह से पिछले 2 माहों से यह वारदाते करने लग गए थे। जाकिर घरों में रंगाई पुताई का काम करता है तथा पप्पू नायक के खुद का टेंट हाउस का काम काज है। पूर्व में इनका कोई अपराधिक