Homeभीलवाड़ानेत्र परीक्षण कैंप में 250 रोगियों की जांच, 52 रोगियों के मोतियाबिंद...

नेत्र परीक्षण कैंप में 250 रोगियों की जांच, 52 रोगियों के मोतियाबिंद पाया गया, होगा निशुल्क ऑपरेशन

भीलवाड़ा । कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा और नेत्र चिकित्सालय के सयुक्त तत्वाधान में बाबा रामदेव जन्मोत्सव देव नारायण मंदिर शिखर कलश स्थापना में भगवान बाबा रामदेव देव नारायण की तस्वीर पर पुष्प माला तिलक लगाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर समाज के गणमान्य पंचों ने डॉक्टर कीर्तना ललित अग्रवाल, आशीष, अरुण, रणवीर ,सर्वर,सोनल,संगीता, राज हेमा आदि गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय नीमच स्टाफ आदि का तिलक लगाकर मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया
पंचायत भवन परिसर में नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया । सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि शिविर में 250 रोगियों की आंखों की निशुल्क जांच करके निशुल्क दवाइया और निशुल्क चश्मा दिया गया और 52 मोतिया बिंद के ऑपरेशन योग्य रोगियों को चिन्हित किया । समाज के चिकित्सा मंत्री शंकर लाल बोथेडिया ने बताया कि मोतिया बिंद के ऑपरेशन गोमा बाई चिकित्सालय नीमच में 5,6,7 अगस्त 2025 को निशुल्क किया जाएगा । भामशाह बालू लाल बछापरिया ने बताया आज कैंप में सभी समाज के रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया भीलवाड़ा के आस पास के सुबाना, रूपाहली, ढिकोला, शाहपुरा , मांडल , बनेड़ा , पुर गांवों के व्यक्तियों ने भी अपनी आंखो का चेकअप करवाया ।
इस अवसर पर डॉक्टर कीर्तना ने कहा की बाबा रामदेव जन्मोत्सव देव नारायण मंदिर शिखर कलश स्थापना के धार्मिक अनुष्ठान के कार्य में में नेत्र कैंप लगाना ईश्वरीय शक्ति को संजोना बचाने के बरोबर है क्योंकि की किसी को देखने की शांति ईश्वर ही देते है और ऐसे नेत्र कैंप से हम सामुहिक प्रयास करके किसी कमजोर घटती नेत्र ज्योति को बचा सकते है इसके लिए कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा टीम बधाई के पात्र है
ट्रस्ट द्वारा । नीमच आई नेत्र टीम को राजस्थानी दाल बाफला बाटी का भोजन करवाकर समाज के पंचों ने विदाई दी । शिविर में अखिल भारतीय कोली समाज जिला अध्यक्ष बालूलाल बच्छापरिया , राम लाल तलाया डालचंद ,बच्छापरिया उपाध्यक्ष मोतीसिंह मंडिया , मोतीलाल आमेरियाँ , उस्ताद बुद्धि प्रकाश बच्छापरिया , देवीलाल गड़ोरिया ,राकेश सोनू , सुनील,गोपाल उदय लाल, नरेंद्र लोरवाडिया आदि उपस्थिति थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES