भीलवाड़ा। महात्मा गांधी विद्यालय में माय युवा भारत भीलवाड़ा (राज.) युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के सानिध्य में टीम भगत सिंह आर्मी के सहयोग से एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के दौरान क्विज़ एवं निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक मूल्यों का संचार करना था। क्विज़ में छात्रों ने शानदार जानकारी का प्रदर्शन किया, वहीं निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और विचारधारा को सुंदर शब्दों में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। स्कूल प्रबंधन और टीम भगत सिंह आर्मी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही। इस दौरान टीम भगत सिंह आर्मी के सदस्य मौजूद रहे