Homeभीलवाड़ाआरसीएम फैक्ट्री कर्मचारियों के अपहरण का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार,दो फरार

आरसीएम फैक्ट्री कर्मचारियों के अपहरण का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार,दो फरार

मुकेश खटीक
मंगरोप।गत माह 21 जुलाई को आरसीएम फैक्ट्री रिको एरिया स्वरूपगंज के दो कर्मचारियों के अपहरण और फिरौती मांगने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि दो आरोपी फरार हैं,जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।पुलिस के अनुसार आरसीएम कर्मचारी महावीर जैन और मनीष जैन से अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार रोककर मोबाइल छीन लिए और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी।रुपये की व्यवस्था नहीं होने पर आरोपियों ने उनसे 14 हजार रुपये और सोने की अंगूठी छीनकर उन्हें धमकाते हुए छाछेड़ी गांव के जंगल में छोड़ दिया।डर के कारण दोनों ने तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दी।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर के सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना अधिकारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कन्हैयालाल शर्मा(21)निवासी रुपपुरा माल का खेड़ा और आशाराम गुर्जर(18)निवासी छाछेड़ी को गिरफ्तार किया।वहीं,दो अन्य आरोपी सुमित गुर्जर और नारायण गुर्जर की तलाश जारी है।गिरफ्तारी अभियान में साइबर सेल सहित पुलिस टीम के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटा गया माल बरामद करेगी।हमीरगढ़ पुलिस की तत्परता से अपहरण और लूट का मामला सुलझा,फरार आरोपियों पर जल्द इनाम घोषित होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES