सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कोटड़ी रोड पर ढोकलिया के पास करंट के बालाजी के निकट एक ईको कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार काका की मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया । कोटड़ी थाना पुलिस ने जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया । पुलिस ने बताया कि रेड़वास निवासी हरि लाल पिता मगना जाट ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार सुबह वह बाइक लेकर अपने गांव से कोटड़ी जा रहा था, जहां उनकी बाइक पर पीछे उनके काका भैरूलाल पिता धना जाट उम्र 58 वर्ष बैठे हुए थे, कोटड़ी रोड़ पर करंट के बालाजी के पास पीछे से आई तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें काका भतीजा दोनों घायल हो गए, घायलों को जिला मुख्यालय के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां भेरूलाल की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया, उदयपुर ले जाते समय गंगापुर के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया, सोमवार को कोटड़ी थाना पुलिस ने जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया, वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।