राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 5 वर्ष पूर्ण होने पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा के तत्वावधान में मुख्य अतिथि सुबोध कुमार शर्मा सहायक आचार्य किया गया।इस दौरान शर्मा ने शिक्षा के महत्व और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य को सरल और प्रभावशाली भाषा में विद्यार्थीयों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति केवल नीति या दस्तावेज़ नहीं है बल्कि आधुनिक भारत के भविष्य का मार्गदर्शक हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ पूर्णिमा दाधीच ने कहा कि भारतीय संस्कृति , मानवीय मूल्य एवं समसामयिक वैश्विक चुनौतीयो को ध्यान में रखते हुए व्यापक और समावेशी अपनाती है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ वहीं मंच संचालन सहायक आचार्य डॉ अभिशिखा चौधरी ने किया ।