भोले शम्भू भोले नाथ, नमो पार्वती पतय हर हर महादेव के जयंकारो से गुंजामय हुवा मंदिर
मंदिर की सीढ़ियों पर की पुष्कर की गुलाब पत्तियों की बिछायत
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। कार्यक्रम आयोजक वार्ड नंबर 50 के पार्षद उदय लाल तेली के नेतृत्व में सभी धर्म प्रेमी माता बहनों बुजुर्गों द्वारा आदर्श नगर चारभुजा नाथ मंदिर से बढ़लेश्वर शिवलिंग का सावन के अंतिम सोमवार को बडलेश्वर महादेव शिवलिंग का 108 कावड़ यात्रा निकालकर पंडित वेद राज के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सहस्त्रधारा जलाभिषक किया । कांवड़ में हरिद्वार गंगा से लाया गया पवित्र जल भरा गया । बढलेश्वर महादेव शिवलिंग का सहस्त्रधारा जलाभिषक नगर निगम द्वारा हो रहे प्रत्येक वार्ड के शिवालय अभिषेक कार्यक्रम श्रृंखला के क्रम में किया गया । इस अवसर पर शहर के प्रथम नागरिक नगर निगम महापौर ने भी बढ़ लेश्वर शिवलिंग का दुग्धाभिषेक किया । इस अवसर पर कोली समाज के सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने कोली समाज पंच राम लाल तलाया, रामचंद्र शंभू लाल बालू लाला और वार्ड वासियों की और से महापौर का मारवाड़ी साफा बंधवाकर सम्मान किया । कावड यात्रा बढ़लेश्वर मंदिर पहुंचने पर मंदिर की सीढ़ियों पर पुष्कर से मंगवाए गए गुलाब के फूलों की बिछायात करके कावड़ का तिलक लच्छा बांधकर महिलाओं को जल चढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें भजन कलाकार राधेश्याम एंड पार्टी द्वारा महादेव स्तुति , भोला भांग पीकर आया, शिवा गोरा पार्वती नंदी के असवारी आदि एक से बढ़कर भजन सुनाकर महिलाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया ।
पंडित रामचंद्र मंडिया द्वारा महाआरती की गई उसके बाद महिलाओं के लिए वृत के अनुसार साबू दाने की खिचड़ी की प्रसाद बांटी गई । कावड यात्रा में वार्ड पार्षद और चारभुजा नाथ पंडित का लोरवाडिया परिवार द्वारा मारवाड़ी पगड़ी बंधवाकर कावड़ पर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम में जमना लाल जोशी ,हीरा लाल मीणा, संजय पाराशर, गोपाल शर्मा, अभय सिंह , रामकुमार चौधरी चौहान सा, सुरेश सेन आदि कई वार्ड वासी उपस्थिति थे ।