भीलवाड़ा । राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उपसचिव इंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी कर जिले के सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका को प्रशासक पद से पद मुक्त कर दिया है । आरोप है की सरपंच ने अपने पद का दुरुपयोग किया और सवाईपुर ग्राम पंचायत में भुगतान संबंधित अनियमितताएं की साथ ही निर्माण कार्य तथा पट्टो में भ्रष्टाचार किया । उक्त मामले की जांच रिपोर्ट जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जारी की । पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार करने के आरोप प्रमाणित होने के बाद सरपंच को पद से मुक्त किया गया।