नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/दिल्ली रविवार 3 अगस्त को मीना प्रगतिशील संस्था पंजीकृत फरीदाबाद द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में महवा मंडावर क्षेत्र की सामाजिक कार्यों में संलग्न संस्थाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया ।
महवा मंडावर क्षेत्र में प्रमुखत नि:शुल्क एवं सामाजिक कार्यों में पिछले तीन वर्षों से अग्रणी संस्था प्रयास एक कदम बदलाव की ओर एवं क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण,बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कार्यरत श्री बालाजी सेवा समिति रायपुर मंडावर दोनों को सम्मानित किया गया ।
बालाजी सेवा समिति अध्यक्ष एवं प्रयास संस्था के उपाध्यक्ष राकेश रायपुर ने बताया कि पिछले महीने भी इन दोनों संस्थाओं को अखिल भारतीय जनजाति विकास संघ दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया था और विगत तीन चार वर्षों से लगातार इन संस्थाओं की उत्कृष्टता से अनेकों जगह पुरस्कार मिल चुका हैं।
इस कार्यक्रम में देशभर से आने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। पुरुस्कार प्राप्त करते समय दोनों संस्थाओं के सदस्य राजन मीणा, राकेश रायपुर,दिनेश चंद सैनी,नौरंग मीना,रत्तीराम मीना,पुष्पेंद्र मीना उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्राम मीना (IAS) कमिश्नर नूंहू ,हेमेंद्र मीना IPS रेवाड़ी , गंगा सहाय मीना प्रोफेसर JNU,हीरा मीना प्रोफेसर ,टी. आर. मीणा जी महासचिव ज्वाइंट Sc/St टीचर्स फ्रंट DOE दिल्ली,सरोज संस्था के अध्यक्ष एच. एस.मीणा,उपाध्यक्ष संजय मीना एम्स दिल्ली, सचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष महेश चंद मीणा, मनोज मीणा , देशराज मीणा ,रामरूप एवं लखन लाल मीणा , हरदयाल मीना,ओमप्रकाश मीणा ,समय सिंह अध्यापक , भगत , मदन मोहन , जय लाल मीणा ,रामू मास्टर, एवं कमलेश मेड़िया शिक्षा,सामाजिक,खेलकूद,बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाएं और उनके परिजन आदि वरिष्ठ और गणमान्य लोग उपस्थित थे।