मुख्यमंत्री के नाम दूनी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
राजाराम लालावत
स्मार्ट हलचल दूनी,देवली उपखण्ड के दूनी तहसील मुख्यालय पर कांग्रेस ने कस्बे के मुख्य बाजार में नारेबाजी कर स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को बंद करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दूनी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में स्मार्ट मीटर लगाने की 14 हजार करोड़ की योजना से आमजन में होने वाली समस्याओं पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने को लेकर योजना को ईस्ट इंडिया कम्पनी के समान आमजन का शोषण बताया।मध्यम वर्ग एवं निम्न वर्गों के परिवारों के लिए स्मार्ट योजना को तकनीकी खमिया भरी बताई गई।ज्ञापन में बताया गया कि भविष्य में स्मार्ट मीटर योजना को प्री पेड मीटर रिचार्ज सुविधा में बदलने पर गरीब बीपीएल परिवारों के सामने गम्भीर संकट उत्पन्न होने की बात बताई।जिससे गोपनीयता सम्बन्धी चिंताओं को लेकर लोगों द्वारा गम्भीर आपत्तिया व्यक्त करने के आरोप लगाए है।ज्ञापन में बताया गया कि विधुत अधिनियम अनुसार मीटर परिवर्तन हेतु उपभोक्ताओं की सहमति आवश्यक है
जबकि कम्पनियों द्वारा बिना किसी सूचना के असंवैधानिक तरीके से पुराने मीटरों को क्षतिग्रस्त कर नया मीटर लगा रहे है जिससे उपभोक्ताओं के पास पुराने मीटर की रीडिंग नही जाती है।स्मार्ट मीटरों से पारंपरिक मीटरों की तुलना में बिलिंग होने की संभावना है।बार बार सर्वर डाउन होने पर डेटा ट्रांसमीशन में त्रुटियों के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है।ज्ञापन में मांगें भी बताई गई है जिनमें स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता को तत्काल समाप्त किया जाये,मौजूदा शिकायतों की स्वतंत्र जांच कराई जाए,पारंपरिक मीटर सिकला को बनाये रखने की अनुमति दी जाए तथा इस योजना पर जनता के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की जाये, 1 करोड़ 43 लाख उपभोक्ताओं के 14 हजार करोड़ की लागत से लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटर योजना एक्स पेयर के पैसे को कंग्रेस ने जनता के लिए दुरुपयोग बताया है।जो स्मार्ट मीटर सबसे पहले राजस्थान के सभी सरकारी कार्यालयों पर लगाया जाए व पूर्व में मीटर की बिल राशि व स्मार्ट मीटर की राशि का फर्क सार्वजनिक जनता के सामने रखने आदि की मांग की गई।इस दौरान पूर्व प्रधान गणेशराम जाट, उप प्रधान महादेव मीणा,कांग्रेस देहात मंडल अध्यक्ष नीरज मीणा,जिला परिषद सदस्य पदम अजमेरा,देवलाल मीणा,प्रधान बैरवा सहित दर्जनों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।