महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल|मांगरोल सयुक्त किसान संघर्ष समिति विधान सभा अंता मांगरोल संयोजक रामचंद्र मीणा ने वर्तमान में हुई अत्यधिक बारिश के चलते खेती किसानी में हुए व्यापक नुकसान पर समूचे मांगरोल अंता श्रेत्र को पूर्णता आपदा ग्रस्त घोषित कर बीमा कंपनियों द्वारा बीमा क्लेम एवं राज्य सरकार द्वारा राहत अनुदान के रूप में 25 हजार रुपए प्रति बीघा मुआवजा देने के साथ साथ पीड़ित किसानों को सहकारी समितियों एवं केंद्रीयकृत बैंकों से जुड़े सभी किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी की पुरजोर मांग उठाते हुए 10 दिन में मांगो का समाधान नहीं होने पर आगामी उप चुनाव में सरकार को किसानों की नाराजगी का सामना करते हुए, विपरीत परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई मीणा ने कहा की विधान सभा चुनावो में किसानों का साथ पाकर सत्ता के मद में चूर सत्ताधारी दल के नेता किसानों की वर्तमान पीड़ा में साथ खड़े नहीं होंगे तो श्रेत्र का किसान उन्हें दुबारा मौका नहीं देगा, मीडिया प्रभारी महावीर मूडली, शोभाग़ मीणा, ओम गोचर रणवीर बैरवा राजेंद्र नागर श्रवण लाल योगी श्याम बोरदा हरिशंकर बालूंदा उमा शंकर कन्हैया माल बमोरी सहित कई किसानों का आरोप है की किसानों द्वारा बोई गई फसले अत्यधिक बारिश के चलते अंकुरित ही नहीं हो पाई और गिने चुने खेतों में अंकुरित हो भी गई तो लबालब खेतों में लगातार भरे हुए पानी के कारण गल सड़कर पूरी तरह नष्ट हो गई किसानों ने पीड़ा जाहिर करते हुए कहा की पिछले 4सालों से लगातार किसी ना किसी प्राकृतिक आपदाओं का दंश क्षेत्र का किसान झेलता आ रहा है जिससे मुनाफा तो दूर खेती में लगाई जाने वाली लागत तक भी नहीं निकल पा रही है परिणाम स्वरूप खेती किसानी हेतु बैंकों व सहकारी समितियों के साथ साथ सेठ साहूकारों से लिया गया कर्ज भी चुका पाने में किसान विफल हो गया है उसके बाद भी सरकार किसानों की मदद करने की बजाए नित नए फरमान जारी कर जमीनें तक कुर्क करने के आदेश निकालने में नहीं हिचकिचा रही हैं किसानों द्वारा प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मांगरोल को मांग पत्र सौंपते हुए 10 दिन में समस्याओं के समाधान की पुरजोर मांग की गई इस अवसर पर राजेंद्र बैरवा हेमराज गौड़ विनोद पापडली रमेश धाकड़, रामभरोस बैरवा रामहेत झाड़वा जगमोहन रिंझिया रामराज हंसराज मीणा मुंडला धर्मराज शौकंदा सहित तीन दर्जन गांवों से सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल रहे