Homeराजस्थानजयपुररामद्वारे से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के...

रामद्वारे से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

—>उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद भी नही हुई कार्यवाही।

—>असामाजिक तत्वों के हो रहे है हौंसले बुलंद।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल|नगर फोर्ट उपखंड उनियारा शहर के सनातनी लोगों ने जिला कलेक्टर टोंक के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रामस्नेही सम्प्रदाय के अतिप्राचीन रामद्वारे एवं उसके आसपास की भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाए जाने का आग्रह किया है।ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के वार्ड नं 19 में अतिप्राचीन करीब पांच सौ साल के लगभग पुराना रामस्नेही सम्प्रदाय का रामद्वारा स्थित है ।साथ ही इसके परिसर एवं आसपास उनियारा के पुराने राजठिकाने के राजा महाराजाओं के श्मशान हैं ।तथा उनकी याद में छतरियां भी बनी हुई हैं।गत 2 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे शहर के कुछ सनातन धर्म के लोग वहां साफ सफाई करवा रहे थे।तो रामद्वारे के आसपास रहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों ने न केवल गाली गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकियां भी दी।इस पर साफ सफाई करवाने वाले लोगों ने उसी दिन पुलिस थाने में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध न केवल रिपोर्ट दर्ज कराई बल्कि उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।लेकिन अबतक असामाजिक तत्वों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद हुए हैं।ज्ञापन में कहा गया है कि असामाजिक तत्वों ने रामद्वारे के खिड़की ,किवाड़,तोड़ दिए, वहां स्थित कुए , तिबारे,एवं चबूतरे को नुकसान पहुंचाया है।जिससे सनातन धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।इससे उनमें भारी रोष व्याप्त है ।ज्ञापन में जिला कलेक्टर से रामद्वारे के आसपास की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकरलाल ठाड़ा, पूर्व पार्षद ओंकार सिंह नरुका सहित मनोज पारीक, रविन्द्र सिंह, महेंद्र सैनी, सुल्तान सिंह,आशीष योगी, रोहित शर्मा, जतिन जांगिड़, सतीश जैन, गब्बर सिंह, रामलाल ,कन्हैया, शम्भू दयाल, प्रकाश कुमार आदि काफी संख्या में लोग शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES