चौमहला
स्मार्ट हलचल|राजकीय महाविद्यालय चौमहला में सीटे बढ़ाने व डग महाविद्यालय का परीक्षा सेंटर चौमहला में करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को महाविद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 30 जुलाई को कॉलेज आयुक्त के नाम प्राचार्य को ज्ञापन देकर महाविद्यालय में शीघ्र सीटे बढ़ाने की मांग की थी साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि सीटे नहीं बढाई गई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर खफा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया,सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी मौके पर पहुंचे तथा समझाइश कर जाम खुलवाया, रोड से उठ कार्यकर्ता महाविद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे,सूचना पर गंगधार उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी मौके पर पहुंचे।जहां छात्रों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि कॉलेज में केवल 200 सीटे है इस कारण कई ग्रामीण छात्र प्रवेश से वंचित रह जाते है और उनको पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कालेज में सीटे 300 करने की मांग की साथ ही डग कॉलेज का परीक्षा सेंटर भी चौमहला में करने की मांग की।जिस पर उपखंड अधिकारी ने कार्यकर्ताओं की वाजिब मांगों को मानते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी जायज मांगों से उच्च अधिकारी को अवगत करवा कर शीघ्र ही पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर कृष्णपाल, अनुराग सिंह, रंजीत सिंह , शिवपाल सिंह श्रवण सिंह सुरेंद्र सिंह प्रहलाद सिंह, विनय सिंह जशवन्त सिंह,हरिओम,नरेंद्र सिंह,लक्ष्मण सिंह,शीतल शर्मा,पायल, संगीता,मोनिका काहर,रीना कुमारी,राधिका कुमारी सहित कई छात्र छात्रा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
,,
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को समझाइश कर प्रदर्शन समाप्त कराया गया, चौमहला महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण छात्रों की मांग वाजिब है,