भीलवाड़ा। दस्तक संस्था द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एक मशाल एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का नाम वंदे मातरम दिया गया हैं। यह यात्रा भीलवाड़ा शहर के विभिन्न चौराहे से होते हुए सूचना केंद्र पर संपन्न होगी। कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने सोमवार को पोस्टर का विमोचन किया।
संस्था के कुणाल ओझा के अनुसार देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस अवसर वीर जवानों और देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर याद किया जाएगा। इस दौरान कहीं सांस्कृतिक देशभक्ति के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे । दस्तक संस्था के कुणाल ओझा ने बताया कि दस्तक संस्था के द्वारा आयोजित होने वाले वंदे मातरम कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पोस्टर का विमोचन जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव भीलवाड़ा पोक्सो न्यायाधीश संख्या 1 और 2 बालकृष्ण मिश्रा अर्चना शर्मा ने किया । इस वंदे मातरम कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्य पुरजोर मेहनत कर रहे हैं । इस मौके पर धर्मवीर सिंह कानावत, राहुल वर्मा, नरेंद्र गुर्जर, शरद शुक्ला, धर्मेंद्र तिवाड़ी, रोशन सालवी, अनिल धाकड़, दीपक जाट, अनिल गुर्जर, मौजूद रहे।