भरत देवड़वाल
जयपुर।स्मार्ट हलचल|आदिवासी मीना महिला संघ द्वारा आयोजित लहरिया उत्सव का आयोजन जयपुर में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी लहरिया उत्सव का आयोजन मीना समाज की सभी महिलाओं ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भांकरोटा रोड,जयपुर के एक निजी उद्यान में मनाया।इसमें सांस्कृतिक नृत्य गायन के अलावा सामाजिक मुद्दों पर चर्चा और खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए पारंपरिक नृत्य और गायन का आयोजन किया। इसके अलावा, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा और खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
लहरिया क्वीन का खिताब अनिता मीणा ने जीता, जबकि मनीषा व्याडवाल और सुनीता ने विभिन्न खेलों में जीत हासिल की। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण और समाज के समग्र विकास में अपनी भागीदारी देने का संकल्प लिया।
आदिवासी मीना महिला संघ की प्रदेशाध्यक्ष मंजू मीणा ने बताया की महिलाओं ने अपने परिवार और संस्कृति की जिम्मेदारी निभाते हुए आगे बढ़ने का निर्णय किया। अंत में प्रदेशाध्यक्ष ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी बहनों का आभार व्यक्त किया ।
आयोजन में आदिवासी मीना महिला विकास संघ की संरक्षिका डॉ कुसुमलता मीना,प्रदेश अध्यक्ष मंजू जेफ,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित्रा भगोट,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता मीना,प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण घुमरिया,प्रदेश संगठन सचिव डॉ ओमबाला मीना,सुनीता मीना,मधु मीना,लक्ष्मी मीना, मीना जेफ,पूजा मीना,मनीषा ब्याडवाल,मनीषा मीना, ट्राइबल हॉस्टल की वार्डन डॉ आरती,डॉ ललिता, डॉ शशि,डॉ सुनीता,डॉ खामोश,मूकबधिर स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता मीना,आरती , कृष्णा बागडिया , सुधा मीना, बीना मीना, पुष्पा, रितु मीना आदि उपस्थित रहीं।