स्मार्ट हलचल|बालोतरा कस्बे में सैन कर्मचारी जागृति संस्थान के बालोतरा के बेनर तले प्रथम सैन प्रति सम्मान समारोह आयोजन सेनाचार्य 1008 श्री अचलानन्द गिरी जी महाराज के सानिध्य में सैनजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में सैन समाज के नवचयनित कर्मचारियों, खेदकुद्प्रतिभागी
10,12वीं बोर्ड स्नातक, स्नात्तकोत्तर में उच्च अंक लाने वाले विद्यार्थि सहित 150 प्रतिभा को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिम्मतराम पंवार (पूर्व न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट) , पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी व सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल विशिष्ठ अतिथि पुरणकुमार सेन उपखण्ड अधिकारी रोहिट, प्रोसेसर डॉ० सोहन राज परमार, नेमीचन्द परिहार महाबार,
मालाराम सोलंकी पादरू पारस भण्डारी, हरीसिंह उम्रर लाई सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी का समाज द्वारा साफा माला पहनाकर मोमेंटो प्रदान कर बहुमान किया गया
बाडमेर, बालोतरा , जालोर व जोधपुर जिले के सैन समाज ने भाग लिया,
बालोतरा जिले में प्रथम बार सैन समाज के द्वारा सैन प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ
सैनाचार्य अचलानंद गिरी जी महाराज ने संबोधित करते हुए समाज को संगठित रहने बच्चो को उच्च शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण सिख दी सैन समाज एक पिछड़ा हुआ वर्ग है जिसके बच्चे आज सरकारी अधिकारी बने हुए है जो गरीब घर से ये प्रतिभा निकलकर आज माता पिता का समाज का गांव का जिला का मान गौरव बढ़ाया यह सैन समाज द्वारा सैन कर्मचारी जागृति संस्था द्वारा सराहनीय पहल की है जिससे गरीब घर के बच्चे उच्च शिक्षा को लेकर IAS RAS की तैयारियों को लेकर संस्था द्वारा उनके सपनों को पूरा करने के लिए तैयार है जिससे कमजोर गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए तत्पर है वहीं पूर्व न्यायाधीश हिम्मताराम पवांर ने शिक्षा को लेकर बेटियों की शिक्षा को लेकर प्रतिभाओं को बधाई दी रोहिट उपखंड अधिकारी पूर्ण कुमार सैन ने उच्च शिक्षा ओर IAS RAS को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी सभी प्रतिभाओं को बधाई दी
वही विधायक पचपदरा अरुण चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा सैन समाज ने प्रतिभा सम्मान समारोह रख कर उन बच्चो का हौसला बढ़ाया जिससे आने वाले भविष्य के अधिकारी बन कर यह प्रतिभा अपने माता पिता गौरव बढ़ाएंगे समाज के लिए उन्होंने समाज के बच्चो के छात्रावास के लिए भवन निर्माण और अन्य सेवाओं को लेकर आश्वासन दिया जब भी जरूरत हो समाज के किए कार्य के लिए तत्पर रहेंगे वही सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने 10 लाख रुपए की घोषणा की आगे जब भी किसी कार्य को लेकर वो समाज के साथ है वहीं भामाशाह द्वारा भी कई घोषणा आश्वासन दिया गया
वही मच अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं का प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह बेग दुपट्टा से बहुमान किया गया सभी को बधाई दी
कार्यक्रम का लाइव प्रचारण अम्बे डिजिटल स्टूडियो जेठन्तरी द्वारा किया जिससे प्रतिभाओं को बधाई दी
वही दिलीप भाटी द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों व भामाशाहों समाज का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया मंच संचालन संस्था अध्यक्ष महेन्द्र भाटी पचपदरा द्वारा किया गया