दिलखुश मोटीस
सावर (अजमेर)स्मार्ट हलचल|बांदनवाड़ा सीएचसी में एक नर्सिंग अधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना ने पूरे अजमेर जिले के नर्सिंग स्टाफ को हिला कर रख दिया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (RNA) ब्लॉक सावर के नेतृत्व में सोमवार को आक्रोशित नर्सिंग अधिकारियों ने सावर उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा को मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री और विभागीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि यदि सीएचसी में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ नहीं की गई, तो जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। नर्सिंग स्टाफ ने 24 घंटे सुरक्षा गार्ड और वार्ड बॉय की स्थाई नियुक्ति की मांग की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर नर्सिंग स्टाफ से संवाद किया और उन्हें हर संभव सहायता और न्याय का भरोसा दिलाया। विधायक के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया गया।
इस मौके पर RNA जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह शेखावत, संभागीय संयोजक सुरेंद्र सिंह सोलंकी, प्रदेश संयोजक बंटू लाल मीणा, शक्ति सिंह, रतन सामरिया, हंसराज रैगर, राहुल जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।
RNA ने दी चेतावनी – सम्मान से काम करेंगे, अन्यथा करेंगे आर-पार की लड़ाई
नर्सिंग समुदाय ने साफ किया कि अगर भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं या सुरक्षा में चूक रही, तो पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाएं ठप की जाएंगी और सरकार को सीधा जवाब दिया जाएगा।