सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|आज के अधिकांश युवा जहां अपने जन्मदाता मां-बाप का ख्याल नहीं रखते। वहीं बहुत से ऐसे भी हैं, जो मां-बाप से बिछड़ने का गम सह नहीं पाते .और अपनी जान तक दे देते हैं । कुछ इसी तरह की घटना नरवल थाना क्षेत्र में हुई ,जहां पिता की मौत के बाद जीवकोपार्जन के लिए मुंबई में नौकरी करने वाले युवक ने भी ट्रेन से कटकर जान दे दी। बताते हैं कि वह अपने पिता से बहुत प्यार करता था और मुंबई में होने की वजह से उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया था ,जिसकी वजह से ही वह बहुत दुखी था
वह कल 4 अगस्त को मुंबई से गांव पहुंचे इस युवक की शादी लगभग 5 माह पहले ही हुई थी।
प्राप्त विवरण के मुताबिक सिकठिया गांव निवासी अनिल साहू (25) मुंबई में एल्युमिनियम फैक्ट्री में काम करता था। फरवरी महीने में उसकी साढ़ गांव निवासी सेजल से शादी हुई थी। जिसके बाद से वह पत्नी के साथ मुंबई में रहता था। जबकि गांव में मां शारदा, पिता रामपाल व दो बड़े भाई नीरज और मुकेश रहते थे।
मौके पर पहुंची पुलिस को भाई मुकेश ने बताया कि 26 जुलाई को पिता खेत में गए थे। इस दौरान वह अचानक तालाब किनारे गिर गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पिता के अंतिम संस्कार में अनिल शामिल नहीं हो पाया था, जिस कारण वह परेशान था। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।