स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम
दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण को समझना,रिश्तों के निर्माण की कुंजी है।
उदयपुर 05 अगस्त |स्मार्ट हलचल|जिले के राजकीय विद्यालयों में संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में मासिक कैलेंडर के अनुरूप ‘पारस्परिक संबंध’ थीम पर दूसरों की भावनाओं को समझने संबंधी विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ इस दौरान विद्यार्थियों ने समझा कि रिश्तो के निर्माण के लिए दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण को समझना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
डाइट प्रिंसिपल डीईओ शीला काहाल्या के अनुसार आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के परिक्षेत्र के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत आज मंगलवार को साप्ताहिक कैलेंडर के अनुरूप गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के जिला उप समन्वयक त्रिभुवन चौबीसा के अनुसार इस दौरान विद्यालयों में सत्र आयोजित कर विद्यार्थियों को ओला (OLA) के माध्यम से देखे (ऑब्जर्व),सुने (लिसन) एवं पूछे (आस्क) की मूल भावना को आत्मसात करते हुए विद्यार्थियों के पारस्परिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर जोर दिया गया।साथ ही विद्यार्थियों को बताया गया कि पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए “सहानुभूति” से ज़्यादा “समानुभूति” की भावना की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को यह भी अवगत कराया गया कि दूसरों की भावनाओं को समझने से लोगो को दूसरों के प्रति ज्यादा संवेदनशील बनने और रिश्तों को मजबूत करने में सहायता मिलती है।
इस दौरान विविध विद्यालयों में हैल्थ एम्बेसडर हेमराज सिंह गुर्जर,कीर्ति राव,पूजा त्रिपाठी, पूर्णिमा पालीवाल,सरिता पानेरी,वसीम सिंधी, गीतिका शर्मा, प्रकाश त्रिवेदी, घनश्याम पुजारी,महेश जैन,जयवृत सिंह,नरेश शाह,मीनाक्षी कसौटा,रमेश भावसार,उमेश चंद्र आजाद आदि ने वार्ताएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर जिले के वरनौदा भींडर,जमुन, सुलावास, खेड़ी, हरणी , सनवाड़, चांसदा, बांसलिया, अकोला, पिंडोलिया, सिंधु, गुडली, रावतपुरा, भैंसडाकला, मामादेव, वल्लभनगर, रतनपुरा, भैंकड़ा रामज मंदेरिया, सगतड़ी, छपरा नांदवेल, खरसान ,महाराज की खेडी, वरणी , मासिंगपुरा, उदाखेड़ा, गुडली मावली मावली गांव , मावली डांगियान खरसान , आयड , धरावण, अमरपुरा गिर्वा ,चिकला, जेड कोटडा, कड़िया , सुलाव , मगवास, सिंहाड़ा, टटाकिया ,जसवंतगढ़, मेहरों का गुड़ा,थूर शोभागपुरा,बड़ोदिया, कविता, आसोलियों की मादड़ी , पीपली बी,भगोर फ़ला सरेरा, बलीचा नाल छोटा, सामलफला,पीपलिया,ढेलाना देबारी,उपलावास कुंडाल, जोगीवाड़ा, प्रज्ञा चक्षु, गुमानपुरा ढेलाना,खेड़ाघाटी, धानमंडी भामटी , भरदा ,बरोठी ब्राह्मणान,चिकला, शंभूपुरा, नवानिया, फ़ाचर ,जावड़, भूपालपुरा आदि राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को स्मार्ट बोर्ड और टीवी के माध्यम से जानकारी सांझा की गई तथा शक्ति दिवस मनाया जाकर आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स का वितरण किया गया है।इस अवसर कतिपय विद्यालयों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चो की स्वास्थ्य की जांच भी की गई।