अजीम खान चिनायटा
हिंडौन।स्मार्ट हलचल|शाह समाज की जिला कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए करौली जिले के चिनायटा निवासी अजीम खान चिनायटा को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति समाज के प्रदेश अध्यक्ष समसुद्दीन शाह के निर्देश पर जिला अध्यक्ष एवं पूर्व डायरेक्टर रफीक मोहम्मद द्वारा की गई।
अजीम खान की नियुक्ति पर क्षेत्र के शाह समाज में खुशी की लहर है। समाज के लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अजीम खान चिनायटा पेशे से पत्रकार हैं और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
इस अवसर पर अजीम खान ने प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित समस्त समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और समाज की बातों को सही तरीके से मीडिया में प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे।