खबर का असर
एसडीएम ने खाद गोदाम का किया निरीक्षण, किसानों को ₹266 में मिली यूरिया
संजय चौरसिया
हरनावदाशाहजी। स्मार्ट हलचल|किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सोमवार को उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल ने खाद डीलर के गोदाम और स्थानीय कृषि सेवा केंद्र (खाद गोदाम) का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान यूरिया का स्टॉक, रजिस्टर, वितरण पर्चियां और दर सूची की जांच की गई। एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए कि यूरिया केवल ₹266 प्रति बोरी की निर्धारित दर पर ही बेचा जाए। उन्होंने किसानों से सीधी बातचीत कर वस्तुस्थिति जानी और मौके पर ही यूरिया का वितरण शुरू करवाया।
एक ही दिन में दो दुकानों से हुए 900 बैग वितरित
निरीक्षण और प्रशासन की सख्ती के बाद वितरण व्यवस्था में तेजी आई। जानकारी के अनुसार, दो खाद दुकानों से सोमवार को ही कुल 900 बैग यूरिया का वितरण किया गया, जिससे बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिला।
व्यापारियों में मचा हड़कंप
जैसे ही एसडीएम के निरीक्षण की खबर फैली, क्षेत्र के खाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानों ने अपनी दरें तत्काल दुरुस्त कर लीं तो कुछ ने गोदाम बंद कर दिए।
किसानों ने ली राहत की सांस
यूरिया उचित मूल्य पर उपलब्ध होने से किसानों में संतोष का माहौल है। एक किसान ने कहा, “पहली बार बिना लाइन और बिना दलाल के यूरिया मिला है, प्रशासन का धन्यवाद।”
एसडीएम की चेतावनी:
“खाद वितरण में अनियमितता या कालाबाजारी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आमजन तय दर से अधिक वसूली की शिकायत सीधे प्रशासन को करें।” – अभिमन्यु सिंह कुंतल, उपखंड अधिकारी