Homeराजस्थानअलवरभगवान शंकर की भव्य शाही सवारी 11अगस्त को

भगवान शंकर की भव्य शाही सवारी 11अगस्त को

स्मार्ट हलचल |चौमहला|शिव मण्डल के तत्वधान में 11 अगस्त सोमवार को भगवान शंकर की शाही सवारी भव्य चल समारोह के साथ निकाली जायगी जिसको लेकर मण्डल के कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे। शाही सवारी का मुख्य आकर्षण झाबुआ मध्यप्रदेश का आदिवासी भगोरिया नृत्य ,क्यासरा महादेव का मुखटा व विधुत चलित झाकिया रहेगी।
शिव मण्डल अध्यक्ष कान्हा राठौर ने बताया कि भगवान शंकर की शाही सवारी 11 अगस्त को निकाली जावेगी , शाही सवारी में आर्कषक विघुत चलित झांकिया, क्यासरा महादेव का मुखटा ,बेंड बाजे, अखाड़े, विभिन्न गांवों से आयी भजन मण्डलिया,
गणमण्डल,भस्म रवैया, आदिवासी नृत्य भगोरिया शरीक रहेगा।साथ ही कलाकारों द्वारा शिव लीलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा, शाही सवारी को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की की गई है,यह क्षेत्र का सबसे बड़ा समारोह होने के कारण शाही सवारी के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते है।
सवारी रात्रि 9 बजे नर्बेश्वर महादेव मंदिर से आरती के साथ शुरू होगी जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरेगी।
शिव मंडल द्वारा सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर की छोटी सवारी निकाली जाती है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है,जगह जगह भगवान शंकर की आरती उतारी जाती है। सोमवार को अंतिम सोमवार को सवारी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा,विभिन्न धार्मिक सामाजिक मंडलों द्वारा भगवान शंकर की आरती उतार कर परसादी वितरण की,नगर के मुख्य झंडा चौक पर 108 दीपो से आरती की गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES