मुक्तिधाम परिसर मलावदा में लगाए 351 विभिन्न किस्मो के पौधे
उपखंड अधिकारी ने की कार्यों की सराहना
पर्यावरण प्रेमी को दी बधाई कहा आगे भी करते रहें ऐसे कार्य
बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल|छोटी सादड़ी उपखंड के मलावदा गांव मैं अध्यापिका श्रीमती दुर्गा पुरोहित एवं समाजसेवी एवं पारीक समाज जिला अध्यक्ष रमेश पारीक के द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण बचाओ अभियान एवं सगन वृक्षारोपण अभियान के तहत मानसून सत्र में 1500 से अधिक पौधारोपण स्वयं के खर्चे से किया जा चुका है जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे एक पौधा मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर अध्यापिका दुर्गा पुरोहित ने अपने वेतन से 151000 रुपए बचत कर नारायणी चौकी से जलोदिया केलुखेड़ा 6 किलोमीटर की परिधि तक एवं ग्वाल गोपाल गौशाला जमलावदा एवं मुक्तिधाम मलावदा मैं अधिक से अधिक पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया और आज हरियालो राजस्थान और हरियालो छोटी सादड़ी के तहत मुक्तिधाम मलावदा में सगन वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी यतींद्र पोरवाल के द्वारा 351 पौधों का रोपण किया गया है उपखंड अधिकारी यतींद्र पोरवाल ने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक है वही अध्यापिका दुर्गा पुरोहित एवं समाजसेवी रमेश पारीक को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार का कार्य करते रहे और उन्होंने मानव जीवन में वृक्षों का महत्व बताया अध्यापिका दुर्गा पुरोहित ने बताया कि वृक्ष प्रकृति की बहुमूल्य संपदा है जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या निजी संगठनों की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है पर्यावरण बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए समाजसेवी रमेश पारीक ने पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा देते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं सरक्षित करने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके साथ ही उनकी रक्षा का संकल्प ले मुक्तिधाम परिसर में आम कटहल अंजीर अनार एप्पल चीकू शहतूत जामुन अमरुद नींबू सीताफल मीठा नीम आवला पारस पीपल आशापाल नीम शमी हरसिंगार शीशम सेमल केसिया शामा बिलपत्र पौधों के अलावा फलदार एवं छायादार एवं औषधिय पौधे लगाए गए इस अवसर पर पारीक परिवार से मनोहर लाल लालाराम विष्णु प्रसाद गोपाल लाल ओजस्व राघव इंदिरा मीना प्रिया आस्था आरवी पारीक महेश व्यास बसंती लाल जीवन शर्मा विनोद मीणा एवं ग्राम वासियों ने वृक्षारोपण में सहयोग कर सुरक्षा का संकल्प लिया।