काछोला 5 अगस्त -स्मार्ट हलचल|एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री सीनियर स्कूल में मंगलवार को शिक्षाविभाग ,चिकित्सा विभाग एवम् भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में शक्ति दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी मीणा के सानिध्य में हुई। शक्ति दिवस का शुभारंभ प्रधानाचार्य मीणा ने किया। चिकित्सा विभाग टीम एएनएम गीता मीणा,एलटी शिवराज चौधरी,नर्सिंग ऑफीसर मयंक जैन,आशा सहयोगिनी लीला देवी ने विद्यार्थियों की एनीमिया की स्क्रीनिंग और हीमोग्लोबिन की जांच कर आईएफए गोली वितरित की गईं।
कैंप प्रभारी हीरा लाल शर्मा ने बताया कि एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत विद्यालय में 263 विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की गई।इसका उद्देश्य किशोरियों में एनीमिया की दर कम करना है।इसके तहत 6 से 12 तक की छात्राओं को नीली गोली एवं गुड़ चने के पैकेट दिए जा रहे है। इस अवसर पर हीरा लाल शर्मा,प्रकाश चतुर्वेदी,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,रामप्यारी मीणा,टीना स्वर्णकार,सहित स्टाफ साथी उपस्थित थे।
प्रथम चरण में पांच विद्यालयो में शिविर आयोजित किए गए
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पोरवाल,सचिव विनोद कुमार कोली, वित्त सचिव अमित कुमार जोशी ने बताया कि एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत विशेष अभियान में प्रथम चरण में पीएम श्री सीनियर स्कूल माण्डलगढ़, पीएम श्री सीनियर स्कूल धामनिया, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीगोद,बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डलगढ़,उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा में यह कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।