मोती सागर बांध पर लगाई गई पाबंदी के बारे में प्रशासन द्वारा चेतावनी के बोर्ड कहीं भी नहीं लगाए गए।
बूंदी–स्मार्ट हलचल|टोक जिले के दूनी के धुआं कला क्षेत्र में स्थित मोती सागर बांध पर सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन ने आवागमन पर रोक लगा दी है। लेकिन पाबंदी का कोई बोर्ड रास्ते में नहीं लगा होने के चलते सैलानियों का काफिला मोती सागर बांध पहुंच रहा हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा पाबंदी के चलते सेलानियो को वापस लोटाया जा रहा है। जिसके चलते सेलानियो को निराश होकर वापस लौटन पड़ता है।
धुंआ कला क्षेत्र के मोती सागर बांध के 25 फीट ऊंचे झरने पर नहाने व मौज मस्ती के लिए प्रतिवर्ष सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ती है। लेकिन यहां पर प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व एक युवक द्वारा सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवा ने के बाद प्रशासन ने बांध पर जाने पर रोक लगा दी ओर वहां पर पुलिस तैनात करदी
रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण सैलानियों की भीड़ आई, लेकिन पाबंदी के चलते उन्हें निराश लौटना पड़ा। मोती सागर बांध के झरने को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से यहां जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
मोती सागर बांध से 25 फीट ऊंचाई से झरना गिरता है। जिससे यहां का दृश्य बहुत ही मनमोहक लगने लगता है। जसके कारण आस पास के जिलों के सैलानीयों के यहां आने से भीड़ सी हो जाती है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर जाने पर प्रशासन द्वारा पूर्णतः पाबंदी लगा दी है। अब संबंधित विभाग को चाहिए कि बांघ के हर रास्ते पर चेतावनी के बोर्ड लगाए जावे, जिससे बांध पर आने वाले सैलानियों को अनावश्यक परेशानी ना हो।