दिलखुश मोटीस
सावर (अजमेर)@स्मार्ट हलचल|सावर कस्बे में सरकारी सुविधा की आड़ लेकर चल रही फर्जीवाड़े की दुकान पर मंगलवार को प्रशासन ने सीधी चढ़ाई कर दी। ई-मित्र सेवा केंद्र पर मनमानी वसूली, जाली दस्तावेज तैयार करने और सरकारी सिस्टम से खिलवाड़ की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम आस्था शर्मा और तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ने पुलिस के साथ छापा मार कार्रवाई की।
कार्रवाई की भनक मिलते ही संचालक विष्णु वैष्णव मौके से नौ दो ग्यारह हो गया, लेकिन प्रशासन ने कंप्यूटर, प्रिंटर, फाइलें, और डाटा से भरा पूरा सिस्टम कब्जे में ले लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह सेवा केंद्र सरकार की योजनाओं को चूना लगाने और आम जनता से मोटी रकम ठगने का अड्डा बन चुका था। प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर लोगों से 4 से 5 गुना वसूली की जाती थी। कई मामलों में तो फर्जी प्रमाण पत्र और जाति-पत्र भी बेधड़क तैयार किए गए।
प्रशासन ने इस गोरखधंधे की गहरी जांच के आदेश दिए हैं और संचालक पर जल्द ही आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को ऐतिहासिक बताया और मांग की कि ऐसे सभी दलालों और फर्जीवाड़े करने वालों पर एक-एक कर शिकंजा कसा जाए।